अंबिकापुर के शंकरघाट में लोगों द्वारा कचरा फेंकने के विरोध में समाजसेविका ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

अंबिकापुर के शंकरघाट में लोगों द्वारा कचरा फेंकने के विरोध में समाजसेविका ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन...

@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
सरगुजा के अंबिकापुर में नदियों-तालाबों के घाटों में लोगों द्वारा फेंके जा रहे कचरे के विरोध में अब शहर की समाजसेविका ने आवाज़ उठाते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा जिसमें मुख्य रूप से प्रशासन का ध्यान केंद्रित करते हुए यह यह मुद्दा उठाया गया की अंबिकापुर के शंकरघाट में लोगों के द्वारा निरंतर कचरा फेंका जा रहा हैं इससे जल कि गुणवक्ता तो प्रभावित हो ही रही है, साथ ही जलीय जीवों पर भी हानिकारक प्रभाव पड़ रहा है। कचरा फकने के कारण नदी का जल स्तर निरंतर कम होता चला जय रहा है, इस विषय पर प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देते हुए पुनः नदियों में कचरा फेकनें पर रोक लगाना चाहिए।
अंबिकापुर में समाजसेविका ज्योति चौरसिया द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए निवेदन किया गया है, कि जिन लोगों द्वारा नदियों में कचरा फेंका जा रहा है उनके पर उचित कार्यवाही करते हुए आर्थिक दंड का भी प्रावधान रखा जाये जिससे नदियों तथा तालाबों को दूषित होने से रोका जा सके।

To Top