भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बलरामपुर-रामानुजगंज के तत्वावधान में गौतम सिंह और युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी के नेतृत्व में आज सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण बलरामपुर में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं, किसानों,वरिष्ठों,आमजनों के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के "मन की बात" कार्यक्रम को सुना।
जहां कोरोना के संकट काल में चुनौतियों और संभावनाओं के साथ 'ABC' की नई परिभाषा 'आत्मनिर्भर भारत चार्ट' के रुप में देते हुए,दिल्ली के खिलौना मार्केट के दुकानदारों के स्वदेशी खिलौनों को प्रोत्साहन मुहिम,कर्नाटक के युवाओं का मंदिर जीर्णोद्धार,गुरु गोबिंद सिंह जी के पुत्रों के बलिदान का प्रसंग युवाओं में ‘Can Do' की Approach है और ‘Will Do' की Spirit जैसे प्रसंग प्रेरित करने वाले थे।
इस अवसर जनपद अध्यक्ष विनय पैंकरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह जी,युवा मोर्चा से अमित गुप्ता मंटू,अंश सिंह, मनीष सिंह,संजय यादव किसान भाइयों में नंदलाल सिंह,मोहन मेहता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।