@कोरिया//सीएनबी लाईव।।
जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित योजना ‘‘ पढ़ना लिखना अभियान‘‘ के क्रियान्वयन के लिए राज्य साक्षरता मिषन प्राधिकरण रायपुर के द्वारा कोरिया जिले को 9 हजार असाक्षरों को साक्षरता कौषल प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कलेक्टर श्री एस0एन0 राठौर के निर्देषानुसार वर्ष 2020-21 में कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर के वार्ड क्रमांक 05,08,10,12,14,15,16 एवं 18 तथा विकासखण्ड सोनहत की 28 ग्राम पंचायतें, विकासखण्ड खड़गवां की 20 ग्राम पंचायतें तथा विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ की 39 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
उन्होंने बताया कि चिन्हांकित वार्ड एवं कुल 139 ग्रामों में 14 से 19 दिसम्बर तक असाक्षरों, उन्हे पढ़ाने वाले स्वयं सेवी षिक्षकों एवं साक्षरता केन्द्र संचालन के लिए भवन, परिसर का चिन्हांकन किया जायेगा। संख्या के आधार पर 8 से 10 असाक्षरों के लिए एक साक्षरता केन्द्र स्थापित किया जायेगा। इस कार्य हेतु कुषल प्रषिक्षकांे का प्रषिक्षण वीडियों काॅन्फेंसिंग के द्वारा विगत 05 दिसम्बर को आयोजित किया गया।
शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण दल में दल प्रभारी के लिए षिक्षक तथा स्थानीय रा0प्रा0महाविद्यालय एवं कन्या महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों, शा.रा.उ.मा.विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन के वार्ड समूह के प्रतिनिधि को शामिल किया गया है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वेक्षण दल में षिक्षक को दल प्रभारी तथा मनरेगा के रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता व राष्ट्रीय आजीविका मिषन ग्राम संगठन सहायिका एवं सक्रिय महिला को शामिल किया गया है।
सर्वेक्षण दल का प्रषिक्षण संकुल केन्द्रों में आज 09 दिसम्बर से 11 दिसम्बर 2020 तक प्रषिक्षित कुषल प्रषिक्षकों के द्वारा आयोजित किया जायेगा, जिसमें उन्हें असाक्षरों एवं स्वयं सेवी षिक्षकों के चिन्हांकन के संदर्भ में आवष्यक जानकारियों दी जाएगी। सर्वेक्षण दल को सर्वे प्रपत्र क्रमांक-एक एवं प्रपत्र क्रमांक-दो उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें असाक्षरों व उन्हे पढ़ाने वाले स्वयं सेवी षिक्षकों की सूची तैयार की जाएगी।
प्रषिक्षण एवं सर्वेक्षण कार्य को कोविड-19 के प्रोटोकाॅल के अनुपालन में किए जाने हेतु निर्देषित किया गया है। सर्वेक्षण के आंकड़ों की प्रविष्टि बहेबीववसण्बवउ पोर्टल में विकासखण्ड स्त्रोत कार्यालय में दिनांक 15 से 21 दिसम्बर तक की जाएगी। साथ ही सर्वेक्षण के प्रषिक्षण तथा 14 से 19 दिसम्बर तक सम्पन्न किए जाने वाले कार्याें में वार्ड पार्षद, पंचायत पदाधिकारी एवं स्थानीय समुदाय की सहभागिता के लिए निर्देष दिए गए।