बलरामपुर में व्यापार संघ के शिकायत पर श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही... 17 व्यापारियों को कारण बताओ नोटिस जारी...

बलरामपुर में व्यापार संघ के शिकायत पर श्रम विभाग द्वारा की गई कार्यवाही... 17 व्यापारियों को कारण बताओ नोटिस जारी...

@बलरामपुर//सीएनबी लाईव।। 
बलरामपुर व्यापारी संघ में माह के प्रत्येक रविवार को बंद का निर्णय लिया गया है। व्यापारी संघ के द्वारा श्रम विभाग को जानकारी दी गई की कुछ संस्थानों साप्ताहिक बंदी का पालन नहीं किया जा रहा है। उक्त जानकारी को संज्ञान में लेते हुए श्रम विभाग श्रम निरीक्षक श्री आर.के. गुप्ता एवं श्रम कल्याण निरीक्षण श्री रोषन गुप्ता के द्वारा 06 दिसम्बर 2020 को निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण में 17 संस्थान व्यवसाय खुली पायी गई, संस्थान के नियोजकों को दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 के धारा 13(1) के तहत् द्वारा कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया है।
To Top