हरियाणा से छत्तीसगढ़ कंटेनर में छिपाकर लाई 58 पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा...

हरियाणा से छत्तीसगढ़ कंटेनर में छिपाकर लाई 58 पेटी शराब को पुलिस ने पकड़ा...

Avinash

भनपुरी के पास रविवार को पुलिस ने घेराबंदी करके शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। कंटेनर में 58 पेटी अंग्रेजी शराब छिपाकर लाया जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भनपुरी के पास घेराबंदी करके जांच शुरू की। जहां झाड़ियों के पीछे कंटेनर खड़ा हुआ था। जब उसकी तलाशी ली गई तो शराब की पेटियां मिली। इस कंटेनर की पिछले एक महीने से पुलिस तलाश कर रही थी। दीवाली के पहले साइबर सेल ने कबीर नगर इलाके में दो युवकों को गिरफ्तार किया था, जिन से पांच पेटी हरियाणा की शराब जब्त हुई थी। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि हरियाणा से शराब की बड़ी खेप आ रही है। एक कंटेनर 300 पेटी शराब लेकर हरियाणा से निकला। तब से पुलिस ने कंटेनर की तलाश में जुटी थी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हरियाणा हिसार का सोनू जाट (30) ड्राइवर है। वह पिछले 5 साल से रायपुर में किराए पर रहता है। उसका हरियाणा के शराब तस्करों से अच्छा संबंध है। वह दिवाली के पहले कंटेनर में 300 पेटी शराब लेकर निकला था। वह गाड़ी लेकर रायपुर नहीं आया। वह बेमेतरा-दुर्ग में छिपा हुआ था। उसने आसपास के गांव में शराब की सप्लाई की। वह शराब से भरा कंटेनर लेकर भनपुरी आया और छिपा दिया। फिर कंटेनर से शराब निकालकर सप्लाई कर रहा था। मुखबिर की सूचना में पुलिस घेराबंदी करके पकड़ लिया। सोनू जाट फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। कंटेनर में 45 पेटी मैकडावल, 10 पेटी स्टरलिग और 3 पेटी रायल स्टेज कुल 35 लाख की शराब लोड थी, जो छत्तीसगढ़ में बेचना प्रतिबंधित हैं। जिस कंटेनर में शराब मिली है, वह हरियाणा के ट्रांसपोर्टर महेंद्र सिंह के नाम पर है।


सोनू ने छिपाया मर्डर के आरोपियों को
हरियाणा पुलिस की एक टीम पिछले 15 दिनों से रायपुर-भिलाई में हत्या और अपहरण के मामले में फरार 4 आरोपियों की तलाश कर रही थी। उन्होंने रायपुर पुलिस की मदद ली थी। पड़ताल के दौरान पता चला कि सोनू ने ही 4 आरोपियों को छिपाया है। सोनू का रायपुर में खमतराई और टाटीबंध के पास किराए का मकान है। वह इस दौरान भिलाई में भी रिश्तेदार यहां गया। पुलिस ने सभी जगह छापा मार कार्रवाई की। हरियाणा पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ लिया है। एक आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस को शक है कि चौथा आरोपी सोनू के साथ है। पुलिस को शक है कि सोनू का कई अपराधियों से संबंध है। वह इसी तरह के काम करता हैं।



To Top