थाने में घुसे 3 भालू, पुलिस रही कैद, बिजली ऑफिस भी पहुंचे

थाने में घुसे 3 भालू, पुलिस रही कैद, बिजली ऑफिस भी पहुंचे

Avinash

सबसे बड़ी समस्या आज शहर तक पहुंच रहे भालुओं को लेकर है। बीती रात तीन भालू शहर के बीचोंबीच पुलिस थाना में घुस गए। आधे घंटे तक तीनों भालू थाना परिसर में मंडराते रहे। यहां से निकल भालू थाना के पीछे एक व्यापारी के घर तथा वहां से बिजली आफिस होते सुभाष वार्ड की झाड़ियों में चले गए।

वनविभाग के अनुसार शहर के आसपास पहाड़ियों में 34 भालू हैं जिन्हें शहर में घुसने से रोकने कार्ययोजना तैयार कर शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही काम शुरू किया जाएगा। जिले में भालू शुरू से हैं लेकिन पहले भालू जंगलों में रहते थे तथा कभी कभार जंगलों से लगी बस्तियों तक पहुंचते थे।

पिछले कुछ वर्षों से भालू शहर के आसपास गांवों तक पहुंचने लगे थे। भालुओं को रोकने कोई उपाय नहीं किए गए जिसका नतीजा है आज भालू शहर तक पहुंचने लगे हैं। शाम होते ही शहर के आउटर में भालू नजर आ जाते हैं तथा रात का अंधेरा होते ही शहर में घुस जाते हैं। शहर की गलियों ही नहीं नेशनल हाईवे तक में भी भालू घूमते नजर आते हैं। रविवार रात में तीन भालू पुलिस थाना में मेनगेट से घुस गए। भालुओं को थाना परिसर में मंडराते देख हड़कंप मच गया।

रात में मौजूद स्टाफ ने मेनगेट पुरा खोला जहां से तीनों भालू वापस बाहर निकले। थाना से निकल तीनों भालू डेली मार्केट के रास्ते थाना के पीछे जयहिंद होटल संचालक के सुभाष वार्ड स्थित मकान की बाउंड्री पार कर घुसे। यहां से तीनों भालू बिजली आफिस परिसर में घुसे जहां से सुभाष वार्ड में मत्स्य विभाग कार्यालय के पीछे झाडिय़ों में चले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38EjUKs
https://ift.tt/38GtCMn
To Top