शहर के मैत्री संघ इलाके में रहने वाले 21 वर्षीय युवक राहुल डे ने छह महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में राहुल के मोबाइल से कई खुलासे हुए थे। इन्हीं खुलासों के आधार पर पुलिस ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता के 24 परगना में रहने वाली 22 साल की युवती मौसमी मंडल को गिरफ्तार कर जगदलपुर ले आई है।
सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया मौसमी और उसके गैंग के सदस्य आॅनलाइन डेटिंग के नाम पर युवाओं को ठगने का काम करते थे। इस मामले में अभी मुख्य आरोपी और मौसमी मंडल का ब्वायफ्रेंड समीर जाना, दादा, अभय नायक, देबु नायक फरार हैं।
सभी के खिलाफ चार सौ बीसी, आत्महत्या के लिए प्रेरित करना और आपराधिक साजिश रचने के मामले में कार्रवाई की गई है। इधर युवती को जगदलपुर लाने के बाद देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया।
गौरतलब है कि राहुल की मौत के बाद इस मामले को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था और एसपी दीपक झा ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कही थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQIlqC
https://ift.tt/38GtCMn