चारों सत्र के आवेदन एक साथ, आर्किटेक्चर की परीक्षा होगी 2 बार

चारों सत्र के आवेदन एक साथ, आर्किटेक्चर की परीक्षा होगी 2 बार

Avinash

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश के आईआईटी, ट्रिपल आईटी और कई सरकारी व प्राइवेट इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए जेईई मेन्स का नोटिस जारी कर दिया है। ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किए गए फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेशचंस यानी एफएक्यू में एग्जाम के 2021 में होने जा रहे सभी सत्रों से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए हैं। जेईई मेन्स का एग्जाम बीई-बीटेक के लिए 4 बार (फरवरी, मार्च, अप्रैल व मई) में होगा। वहीं, बीआर्क व बी-प्लानिंग के लिए दो बार ही परीक्षा ली जाएगी। ये फरवरी और मई में हाेगी। एनटीए ने एक साथ चारों सत्रों के लिए आवेदन करने की सुविधा दी है। इससे कैंडिडेट को बार-बार आवेदन नहीं करना पड़ेगा। सबसे पहले फरवरी का एग्जाम देते ही छात्रों को अपनी स्थिति का अंदाजा लग जाएगा, उसके अनुसार वे आगे पेपर देने या न देने का फैसला ले सकेंगे।

कॉमन सवाल और एनटीए की ओर से जारी किए गए जवाब.
सवाल - क्या स्टूडेंट्स एक साथ एक या उससे अधिक बार एग्जाम देने के ऑप्शन का चुनाव कर सकते हैं?
- हां, स्टूडेंट्स एक या फिर चारों सेशन में बैठ सकते हैं। यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में होंगे। इसके लिए स्टूडेंट को पहले अटेंप्ट के लिए रजिस्ट्रेशन कराते समय ही यह चुनाव करना होगा।
सवाल - क्या चारों सत्रों के जेईई मेन के लिए अलग-अलग एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा?
- नहीं, चारों सत्रों के लिए एक ही एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। अगर स्टूडेंट एक अटेंप्ट के बाद अगले में नहीं बैठना चाहता तो ये उसकी मर्जी पर निर्भर है। चाराें पेपर देना अनिवार्य नहीं है। स्टूडेंट सुविधा के अनुसार सत्र चुन सकते हैं।
सवाल - अगर किसी स्टूडेंट ने फरवरी सत्र के लिए आवेदन नहीं किया है तो क्या वह आगे के जेईई मेन सत्रों की परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकता है?
- हां, लेकिन स्टूडेंट्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि जब एक सत्र के एग्जाम का रिजल्ट जारी होगा, उसके बाद ही अगले सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन की विंडो ओपन होगी।
सवाल - क्या जेईई मेन का सिलेबस बदला गया है?
- नहीं, सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। लेकिन इस बार पेपर में 90 प्रश्न होंगे, जिसमें कैंडिडेट को सिर्फ 75 प्रश्नों का जवाब देना होगा। 15 प्रश्न ऑप्शनल पूछे जाएंगे। ऑप्शनल प्रश्नों में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
सवाल - क्या चारों सत्रों की फीस एक साथ दी जा सकती है?
- हां, एनटीए की ओर से जारी की गई जानकारी के तहत चारों सत्रों की फीस का भुगतान एक साथ किया जा सकता है। अगर स्टूडेंट चाहे तो एक सत्र का परिणाम आने के बाद अन्य सत्र की परीक्षा नहीं देना चाहता ताे फीस वापस भी ले सकते है। फीस एनटीए की ओर से वापस कर दी जाएगी।

कैटेगिरी सर्टिफिकेट नहीं हाेने पर स्टूडेंट अंडरटेकिंग फॉर्म भरकर ले सकते हैं समय
एक्सपर्ट्स के अनुसार जेईई के आवेदन के लिए स्टूडेंट्स को कैटेगरी से संबंधित दस्तावेज अपलोड करने को कहा गया है। लेकिन एनटीए के एफएक्यू के अनुसार कैटेगरी दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने पर स्टूडेंट्स अंडरटेकिंग अपलोड कर सकते हैं। इसके लिए अंडरटेकिंग फॉर्मेट भी वेबसाइट पर जारी किया गया है। स्टूडेंट इस फॉर्मेट को भरकर ओरिजनल डाॅक्यूमेंट सबमिट करने के लिए मई तक का समय ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KFT4t9
https://ift.tt/2Jnmbkq
To Top