
कोरोना संक्रमण में पिछला हफ्ता राहत भरा रहा है, क्योंकि राजधानी ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या तेजी से गिरी है। सोमवार को प्रदेश में 6 प्रतिशत से ज्यादा एक्टिव केस थे, लेकिन केवल एक हफ्ते में यानी रविवार को एक्टिव केस घटकर 5 फीसदी रह गए हैं। अर्थात, कोरोना संक्रमित पाए गए हर 100 लोगों में से अब केवल 5 का ही अस्पताल या घर में इलाज चल रहा है, बाकी ठीक हो चुके हैं। यही नहीं, पिछले एक हफ्ते में ही पॉजिटिव केस 0.5 प्रतिशत से घटकर 0.4 प्रतिशत हो गए हैं। अर्थात हफ्तेभर पहले जांच करवाने वाले सौ लोगों में से 5 संक्रमित निकल रहे थे, अब 4 ही पाॅजिटिव मिल रहे हैं। इस एक हफ्ते के दौरान पूरे प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार के नीचे आ गई है। चुकी है। सबसे अलग बात यह है कि दंतेवाड़ा में 26 दिसंबर अर्थात शनिवार तक केवल 1 सक्रिय मरीज (एक्टिव केस) बचा था, जिसका इलाज चल रहा है।
यहां अगल 10-15 दिन तक कोरोना मरीज नहीं मिले तो यह प्रदेश में संक्रमण से मुक्त होने वाला पहला जिला भी हो सकता है। हालांकि हेल्थ विभाग के मीडिया इंचार्ज डॉक्टर सुभाष पांडे का कहना है कि अभी यह अनुमान लगाना और किसी जिले को कोरोनामुक्त मान लेना सही नहीं होगा, क्योंकि पाजिटिव केस थोक के भाव में जांच होने पर एकाध मिल ही जाएंगे। लेकिन यह सही है कि अभी दंतेवाड़ा में संक्रमण की जो स्थिति है, वैसा उदाहरण प्रदेश में कहीं देखने को नहीं मिला है।
दरअसल, प्रदेश में 2.58 लाख मरीजों के ठीक हो जाने के बाद रिकवरी रेट अब 95 फीसदी से अधिक हो रहा है। जो कि राष्ट्रीय औसत से 0.80 फीसदी कम है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 95.80 फीसदी है। जबकि दुनिया का औसत इसमें 70. 48 प्रतिशत पर है। केवल यही नहीं सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले रायपुर जिले में भी इस पूरे दिसंबर में अपेक्षाकृत अक्टूबर नवंबर के महीने से अधिक सुधार देखा जा रहा है। अक्टूबर नवंबर में जहां रिकवरी रेट 78 से 80 फीसदी पर आ गया था। वो अब बढ़कर 87 प्रतिशत से अधिक पर आ गया है। इतना ही नहीं पिछले तीन माह से एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े सात हजार के आसपास रहने वाले रायपुर में अब सक्रिय मरीज छह हजार के नीचे पहुंच रहे है।
दुनिया से बेहतर हालात ठीक होने की दर ज्यादा
छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर दुनिया के औसत से 24 फीसदी तक ज्यादा पहुंच चुकी है। वहीं देश में मरीजों के ठीक होने की दर से अब ये केवल 0.80 फीसदी ही कम रह गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37PYSJA
https://ift.tt/37PZor0