@चरचा कॉलरी//सीएनबी लाईव।।
नगर पालिका शिवपुर चरचा के चेरहापारा स्थित गिरजाघर में क्रिसमस डे के दिन प्रेयर किया गया। वहीं क्रिसमस के एक दिन पूर्व ईसाई समाज के बच्चों द्वारा बड़े दिन के उपलक्ष्य में चेरहापारा के गिरजाघर में नित्य कर बड़ा दिन मनाया। इसमें कोरोना महामारी को लेकर शांतिपूर्ण क्रिसमस मनाया गया। चरचा कॉलरी में दो वर्षों से क्रिसमस के उपलक्ष्य पर क्रिश्चन समाज द्वारा बड़े दिनों के उपलक्ष्य में रैली निकाली जाती रही।
इसमें काफी संख्या में महिला-पुरुष व बच्चे शामिल होते थे, यह जुलूस चेरहापारा चर्च से निकाली जाती थी, जो विवेकानंद चौक होते हुए मुख्य मार्ग के रास्तों से श्रमवीर स्टेडियम तक पहुंचती थी। वहीं श्रर्मवीर स्टेडियम में क्रिश्चन समाज के द्वारा रगारग कार्यक्रम किया जाता रहा। इन मुख्य मार्गो से बाजे-गाजे एवं आतिशबाजियों के साथ महिला-पुरुषों के द्वारा झूमते नाचते हुए रैली निकाली जाती थी।