उदय बालगृह आश्रम में 25 दिसंबर को मनाया गया क्रिसमस...

उदय बालगृह आश्रम में 25 दिसंबर को मनाया गया क्रिसमस...

@बलरामपुर//सीएनबी लाईव।। 
उदय शांति बालगृह आश्रम में क्रिसमस का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी हरीश अब्दुला की उपस्थिति में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। श्री अब्दुल्ला ने बच्चो को क्रिसमस के बारे में बताया,बच्चों ने आश्रम में सजाने के साथ ही प्रभु यीशु की चरणी भी बनाया था। 

इस अवसर पर बसंत कुजुर, प्रभाकर द्विवेदी, अंकित गुप्ता, सुनील राम, सूरज मंडल, अनुज गुप्ता, प्रभु यादव, प्रेमसाय, बसंत राम, रूक्मणी सिंह, कमलावती, सुषमीना कच्छप, लीलावती उपस्थित थे।

To Top