165 डिस्चार्ज, 94 फीसदी मरीजों ने कोरोना को हराया, जिले में 87 नए कोरोना संक्रमित... दिनभर में कोई मौत नहीं...

165 डिस्चार्ज, 94 फीसदी मरीजों ने कोरोना को हराया, जिले में 87 नए कोरोना संक्रमित... दिनभर में कोई मौत नहीं...

Avinash

बिलासपुर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। संक्रमण की रफ्तार धीमी है, जो हमारे लिए राहत की बात है। शनिवार को 165 मरीजों ने कोरोना से जीत हासिल की और ठीक होने वालों के आंकड़े 15632 पर जा पहुंचे। यानी जिले में 94 फीसदी मरीज ठीक होने चुके हैं।

बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी लगातार होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की देखरेख में जुटे हैं जिसके कारण रिकवरी लगातार बढ़ती जा रही है। सबसे ज्यादा मरीज घर पर ही इलाज के दौरान ठीक हुए हैं। इधर शनिवार को 87 नए मरीज मिले हैं। इनकी पहचान होते ही कुल मरीजों की संख्या जिले में 16619 हो गई। डॉक्टर, रेलकर्मी, स्वास्थ्य कर्मचारी सहित अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वर्तमान में जिले में 726 एक्टिव केस हैं।

दूसरे जिले के दो मरीजों ने ताेड़ा दम
जिले में शनिवार को कोरोना से मौत के आंकड़े शून्य रहे। महीने का तीसरा ऐसा दिन जब किसी मरीज ने कोविड से जिंदगी नहीं हारी। अब तक 261 मरीजों काे हमने खोया है। इधर शहर के अस्पतालों में दो मरीजों की मौत हुई है। महादेव अस्पताल में जांजगीर जिले के रामगढ़ के रहने वाले 71 वर्षीय दयानाथ साहू ने सुबह 10.56 बजे अंतिम सांस ली। अपोलो अस्पताल में जांजगीर जिले के
जैजैपुर निवासी 81 वर्षीय ब्रिजेंद्र सिंह की मौत दोपहर 12 बजे हुई।

शहर में मिले 52 मरीज, 33 ग्रामीण क्षेत्रों से
अपोलो, तेलीपारा, राजेंद्र नगर, दीनदयाल, वार्ड नंबर-13 दीनदयाल कालोनी, राजकिशोर नगर, यदुनंदन नगर, विद्या नगर, सिंधी कालोनी, चांटीडीह, नर्मदा विहार यदुनंदन नगर, लाजपतराय नगर, अशोक नगर, शिव हनुमान मंदिर चांटापारा, आयुर्वेद कॉलेज हॉस्पिटल, जगदीश भवन, बंधवापारा, महामाया पारा, आशीर्वाद वैली, स्कूल पारा, सांई परिसर, कश्यप कालोपी, ऊषा हाइट्स सहित शहर के 25 से अधिक इलाकों में 52 मरीजों की पहचान हुई है। ग्रामीण क्षेत्रों में 33 लोग संक्रमित हुए है। दो मरीज दूसरे जिले के हैं लेकिन शहर के अस्पतालों में भर्ती हैं।



To Top