14.71 करोड़ की टैक्स चाेरी में कारोबारी गिरफ्तार, बीमा एजेंट व पड़ोसी के रिश्तेदार बनकर पहुंचे, रेकी कर जुटाए सबूत

14.71 करोड़ की टैक्स चाेरी में कारोबारी गिरफ्तार, बीमा एजेंट व पड़ोसी के रिश्तेदार बनकर पहुंचे, रेकी कर जुटाए सबूत

Avinash

शहर में शुक्रवार को सेंट्रल जीएसटी (सीजीएसटी) ने बड़ी कार्रवाई की। हॉस्पिटल सेक्टर -9 के लोहा कारोबारी नारायण स्वामी को टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। दरअसल कारोबारी ने फर्जी कंपनी के नाम इन वाइस जारी कर 96.44 करोड़ का कारोबार दिखाया। इसके आधार पर 14.71 करोड़ का टैक्स इनपुट क्रेडिट लेने के आरोप में सेंट्रल जीएसटी ने कार्रवाई की।
प्रधान आयुक्त सेंट्रल जीएसटी छत्तीसगढ़ बीबी महापात्र ने बताया कि आरोपी ने गलत तरीके से अनेक प्रतिष्ठानों को फर्जी इनवाइस जारी किया। इसके माध्यम से 14.71 करोड़ का टैक्स क्रेडिट इनपुट पास किया। जांच में पाया गया कि मेसर्स नारायण स्टील ने मेसर्स ओम इस्पात को 96.44 करोड़ का जाली इन वाइस जारी किया। इसे ही दोबारा मेसर्स एचके इंटरप्राइजेस को आईटीसी जारी कर दिया। शेष|पेज 6

जबकि मेसर्स नारायण स्टील के नामसे कोई कंपनी ही नहीं है। इस तरह फर्जी बिल जारी किया गया। इसी के आधार पर टैक्स में छूट लेने के नाम से बनाया। इस कार्रवाई के पहले टैक्स चोरी के मामले में सेंट्रल जीएसटी की छत्तीसगढ़ इकाई ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है।


रायपुर के एक सीमेंट कारोबारी समेत दो लोगों को टैक्स चोरी के मामले में पकड़ा गया था। इसी तरह टैक्स चोरी के मामले में शुभम सिंघल को और भिलाई के मिथिलेश तिवारी को 21.31 करोड़ रुपए टैक्स चोरी के मामले में गिरफ्तार किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Businessman arrested in tax check of 14.71 crores, arrived as relative of insurance agent and neighbor, collected evidence of Reiki tax


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37B7sKH
https://ift.tt/3mKhwYm
To Top