प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ जिला कांग्रेस के सभी अध्यक्ष 12 जनवरी से सेवा ग्राम वर्धा में जुटेंगे। वे वहां गांधी के विचारों के साथ पार्टी संगठन की मजबूती का पाठ पढ़ेंगे। उन्हें एआईसीसी के ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार के दो साल पूरे हो चुके हैं। अब नए साल से कांग्रेस पूरी तरह चुनावी मोड में ही काम करना शुरु करेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस के साथ जिला कांग्रेस अध्यक्षों को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। बताया गया है कि इस दौरान उन्हें पार्टी की गतिविधियों की जानकारी देने के साथ ही सरकार के दो साल के कामकाज की जानकारी भी दी जाएगी। उन्हें गांधी के विचारों से भी अवगत कराया जाएगा। संगठन के नेताओं को गांधी के विचारों से अवगत कराने के लिए वर्धा के सेवा ग्राम में होने वाला यह प्रशिक्षण काफी अहम माना जा रहा है। यहां सभी पदाधिकारियों को राष्ट्र एवं समाज हित में कांग्रेस के योगदान, विघटनकारी शक्तियों से निपटने के तरीके तथा संगठनात्मक गतिविधियों का संचालन सिखाया जाएगा।
दिल्ली से आएंगे प्रशिक्षक
एआईसीसी के ट्रेनर सचिन राव के अलावा अन्य प्रशिक्षक उन्हें गांधी विचार औैर सिद्धांत के साथ पार्टी को निचले स्तर तक मजबूत करने का पाठ पढ़ाएंगे। इस ट्रेनिंग में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया समेत पार्टी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
पूर्व पीएम भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती पर भाजपा विधायक शुक्रवार को पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आजाद चौक स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठेंगे। इस संबंध में बुधवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक की अध्यक्षता में बैठक भी हुई। इसमें धरना-प्रदर्शन के संबंध चर्चा हुई।
कौशिक ने बताया कि किसानों द्वारा की गई आत्महत्या की न्यायिक जांच और मृतक किसानों के परिवार को 25 लाख मुआवजा देने, पंजीकृत किसानों से 15 क्विंटल के बजाय पूरा धान खरीदने, धान संग्रहण केंद्रों में 5 लाख टन धान खराबी की जांच करने, धान खरीदी की समय सीमा में वृद्धि, दो साल का बकाया बोनस देने और धान की राशि का एकमुश्त भुगतान करने की मांग पर धरना दिया जाएगा। विपक्ष की ओर से लगातार किसानों के मुद्दे पर सदन में मांग उठाई जा रही है, फिर भी सरकार गंभीरता नहीं दिखा रही है। बता दें कि रायपुर शहर के कार्यकर्ता तात्यापारा चौक पर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधायकों के साथ धरने में शामिल होंगे।