
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंगलवार को राजधानी में लगभग 34 करोड़ की लागत के 6 विभिन्न कामों का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने सिटी कोतवाली का निरीक्षण करने के बाद थाना प्रभारी के कक्ष में बैठकर कोतवाली रोजनामचे की कार्रवाई देखी। सीएम ने कहा कि थाना भवन रिकाॅर्ड सात माह में बना है। म्यूजिकल फाउंटेन को देख सीएम ने कहा कि बूढातालाब के सौंदर्यीकरण में आज नई कड़ी जुड़ी है। इस मौके पर मेयर एजाज ढेबर ने सीएम को कार्यों की जानकारी दी।
6 कामों का लोकार्पण
- नई सिटी कोतवाली थाना भवन
- म्यूजिकल फाउंटेन (बूढ़ातालाब)
- देवेन्द्र नगर ग्लोबल चौक
- ऑक्सीजोन 2
- स्मार्ट रोड
- जवाहर बाजार
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V2iouU
https://ift.tt/3m87akE