@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।
सांसद प्रतिनिधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य धीरज सिंह देव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बलरामपुर कलेक्टर को मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंप सात दिवस के भीतर कार्रवाई करने की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी गौरतलब है कि बलरामपुर जिले के जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता उमाशंकर राम के विरुद्ध भ्रष्टाचार और गबन समेत कई मामलों में विभागीय जांच की गई थी जिसमे वे दोषी पाए गए थे,और इसी वर्ष उमाशंकर राम समेत 5 लोगों पर शासकीय राशि गबन करने के मामले में एफआईआर भी रामानुजगंज थाने में दर्ज है और वे माननीय उच्च न्यायालय से जमानत पर हैं बावजूद इसके वे अभी तक उसी पद पर बने हुए हैं जिससे इस मामले में जारी जांच को उनके द्वारा प्रभावित किया जाने की संभावना है फिर भी आज तक उनके विरुद्ध कोई विभागीय कार्रवाई नहीं की गई जिससे इस दोषी अधिकारी का हौसला बुलन्द है।
जनहित के मामले में ऐसी लापरवाही और विभागीय उदासीनता के कारण इन परियोजनाओं के उचित क्रियान्वयन से लाभान्वित होने वाले जिले के किसान और आमजनों में बड़े पैमाने पर हुए इस भ्रष्टाचार के खिलाफ आंख मूदकर बैठी व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है इसी क्रम में आज प्रभावित किसानों और आमजनों नें सांसद प्रतिनिधि के नेतृत्व में कार्यपालन अभियंता के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उन्हें इस मामले की सुनवाई होने तक पद से पृथक करने की मांग करते हुए एक सप्ताह का अल्टिमेटम देते हुए सड़कों पर उतरकर उग्र विरोध प्रदर्शन करने को बाध्य होने की बात कही।