@धीरज सिंह//सरगुजा।।
दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे बिलासपुर के मुख्य परिचालन प्रबंधक कार्यालय से आज जारी ताजा आदेश में दुर्ग अम्बिकापुर दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन गाड़ी सँख्या 08241 व 08242 का परिचालन 31 दिसम्बर तक बढ़ा दिया गया है।ज्ञात हो कि कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने सरकार ने 22 मार्च से देशब्यापी लॉक डाउन का फैसला लिया था जिसके बाद साढ़े पांच माह तक रेल सेवा बाधित थी।संक्रमण पे आंशिक नियंत्रण के बाद धीरे धीरे रेल सेवा को पटरी में लाने लोगो को सुविधा उपलब्ध कराने की मंशा से रेल प्रबंधन ने दुर्ग अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर पिछले एक सितम्बर से चला रही है।31 अक्टूबर को इस ट्रेन को आगामी एक सप्ताह का विस्तार मिला था जिसके बाद लोग तरह तरह के कयास लगाने लगे थे।लेकिन आज दो नवम्बर को सारे अटकलों पर विराम लगाते हुए बिलासपुर रेल मंडल के मुख्य परिचालन प्रबंधक डॉ एस एन मुखर्जी ने इस ट्रेन का आगामी 31 दिसम्बर तक विस्तार किए जाने सम्बन्धी आदेश जारी कर दिया है।बताया जाता है कि उक्त ट्रेन में जनरल कोच की सुविधा यात्रियों को वर्तमान में प्रदान नही की गई है।जनरल कोच में भी रिजर्वेशन के बाद ही यात्रा की अनुमति है।रेल सूत्रों की माने तो वर्तमान में उक्त अप एंड डाउन ट्रेन में नब्बे प्रतिशत सीट आरक्षित हो रही है।कोविड की रफ्तार कम होने के बाद अब लोगो ने अम्बिकापुर जबलपुर ट्रेन, अम्बिकापुर शहडोल ट्रेन सेवा को भी जल्द शुरू करने की मांग की है।