भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक कोरिया में आहूत... चिरमिरी एवं बैकुंठपुर में ब्लॉक पदाधिकारियों का हुआ विस्तार...

भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक कोरिया में आहूत... चिरमिरी एवं बैकुंठपुर में ब्लॉक पदाधिकारियों का हुआ विस्तार...

@संजीव कुशवाहा//बैकुंठपुर।।
कल भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की बैठक दिनांक 8/ 11/ 2020 को पीएचई गेस्ट हाउस हाउस नागपुर में आहूत की गई । इस बैठक  का मुख्य उद्देश सरगुजा संभाग में भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ का विस्तार करना था, जिसके लिए माननीय राष्ट्रीय संरक्षक श्री भागवत प्रसाद उपाध्याय जी एवं छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष श्री श्रीचंद मखीजा जी के निर्देशन में एवं श्री महेश प्रसाद जिला  अध्यक्ष ( कोरिया) की अध्यक्षता में पुष्पगुच्छ देकर एवं माल्यार्पण कर दबंग दुनिया के वरिष्ठ पत्रकार श्री अजीत पाटकर जी को संभागीय अध्यक्ष मनोनीत किया। जिसके उपरांत कोरोना काल में समाज के लिए एक योद्धा के तौर पर समाज में उत्कृष्ट कार्य एवं असहाय लोगों के सहयोग करने के लिए हल्दीबाड़ी के व्यापारी श्री चंदन गुप्ता जी को शॉल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी तारतम्य में चिरमिरी एवं बैकुंठपुर के ब्लॉकों का विस्तार किया गया जिसके लिए बैकुंठपुर से कयूम खान जी को ब्लॉक सचिव राम लखन यादव जी को ब्लॉक यादव जी को ब्लॉक उपाध्यक्ष एवं संजीव कुशवाहा जी को ब्लॉक ब्लॉक महासचिव एवं प्रिंसु पांडे जी को ब्लॉक सचिव के लिए मनोनीत किया गया। जिले में श्री मनीष सिंह लाइव 24 इंडिया न्यूज़ के संपादक के संपादक इंडिया न्यूज़ के संपादक के संपादक को जिला सचिव का पदभार सौंपा गया एवं अब्दुल अजीज को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है ।
आज के इस बैठक में अजीत पाटकर महेश प्रसाद , मनोज श्रीवास्तव, उग्रसेन पाल ,सावन, सतेन्द्र  सोनी ,अब्दुल अजीज, मोहम्मद इलियास, कमलेश विजय यादव, प्रिन्शू पांडे, संजीव कुशवाहा, राम लखन यादव, कयूम खान , राजू खान, मनीष सिंह, बाला राव अरुण अग्रवाल, इत्यादि पत्रकार उपस्थित रहे और  उपस्थित रहकर आज के इस बैठक को सफल बनाएं गया। 

To Top