शहर के टीपी नगर चौक पर गुरुवार की दोपहर करीब पौने दो बजे भाजयुमो के नेताओं ने राज्य में बढ़ते अपराध के विरोध में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का पुतला के रूप में पोस्टर जलाया था। मामले में सीएसईबी पुलिस ने शुक्रवार को यातायात पुलिस के सिपाही राजेश कुमार की रिपोर्ट पर पुतला जलाने में शामिल भाजयुमो नेता विकास झा, दिलीप दास, पंकज सोनी, रवि साहू, वैभव शर्मा समेत अन्य 7 सहयोगियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। सिपाही राजेश ने अपनी रिपोर्ट में उनके खिलाफ मुख्य सड़क पर विधि विरूद्ध जमाव कर कोविड-19 महामारी के नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करते हुए यातायात बाधित करते हुए गृहमंत्री का पुतला दहन करने का उल्लेख किया है। इसके आधार पर नामजद नेताओं के खिलाफ भादवि की धारा 147, 269, 270 व 119/177 एलकेएस के तहत केस दर्ज किया गया है।
प्रशासन से नहीं ली अनुमति
सिपाही राजेश ने बताया एकाएक नामजद लोगों ने राज्य सरकार व गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की। पूछने पर विकास झा ने पुतला दहन करने की जानकारी दी। उसने पुतला दहन करने की अनुमति लेने के बारे में पूछा। तब उन्होंने हमें किसी से अनुमति लेने की जरूरत नहीं पड़ती।