पसान रेंज के तनेरा जलके सर्किल में शुक्रवार शाम 45 हाथियों का झुंड केंदई पंडोपारा पहुंचने पर ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल रहा। वन अमले ने गांव पहुंचकर वाहन के माध्यम से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। साथ ही गांव के चौक-चौराहों में अलाव जलाकर सुरक्षा के उपाय किए गए हैं। ग्रामीणों को महुआ व धान को सुरक्षित रखने कहा है। इसकी सुगंध से हाथी मकानों को तोड़ देते हैं। शाम होते ही हाथियों का झुंड घनी आबादी में प्रवेश कर जाते हैं। अब वन विभाग की टीम गांव में पहुंचकर लोगों को पक्के मकान के छतों में रहने कह रही है। ताकि हाथी से बच सकें। तनेरा सर्किल के परिक्षेत्र सहायक एसएस तिवारी अपनी टीम के साथ चौराहे में अलाव जलाकर बैठे रहे। ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों की वजह से घर में रहना मुश्किल हो गया है। अभी गांवों में धान की कटाई व मिजाई का काम चल रहा है। इसकी वजह से हाथी गांव में घुस रहे हैं। ग्राम पिपरिया, कोटगार, पलामू, कुम्हारी दर्री, सिर्री के आसपास हाथी घूम रहे हैं। गजराज वाहन की टीम भी हाथियों की निगरानी में जुटी हुई है। लेकिन गांवों में घुसने से रोकने कोई उपाय नहीं कर पा रहे हैं।
45 हाथियों का दल केंदई पंडोपारा पहुंचा गांव खाली... ग्रामीणों ने छत पर गुजारी रात...
November 28, 2020
Tags
Share to other apps