चबूतरा बनाया, ट्रांसफार्मर नहीं लगाया... 2 वार्डों की बिजली गुल...

चबूतरा बनाया, ट्रांसफार्मर नहीं लगाया... 2 वार्डों की बिजली गुल...

Avinash


नगर में बिजली व्यवस्था काे लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र एक्का ने कार्यालय पहुंचकर जेई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था दुरूस्त करने की बात कही। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को बार-बार समस्या बताने के बाद भी गंभीर नहीं है, जिसके कारण नगर के वार्ड 3 और 6 में पिछले दो दिनों से बिजली बंद है। लोग को अंधेरे में रात गुजार रहे हैं। पिछले दो दिनों में अचानक वोल्टेज बढ़ने से नगर के दर्जनों लोगों के टीवी, पंखे सहित अन्य बिजली के उपकरण खराब हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि बस स्टैंड पर लगे सौ-सौ यूनिट के ट्रांसफार्मर को बदलकर 200 यूनिट पावर का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग नगर पंचायत द्वारा की गई। इसके लिए बकायदा चबूतरा बनाया गया लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, जिससे नगर में बिजली व्यवस्था बदहाल है।


To Top