17 वर्षीय युवती बिना बताए घर से हुई गायब...

17 वर्षीय युवती बिना बताए घर से हुई गायब...

Avinash
17 वर्षीय किशाेरी घर से किसी को बिना बताए गायब हो गई। पुलिस ने गायब हुई बालिका के मामले में गुम इंसान का मामला दर्ज कर लिया है।बागबहार थाना प्रभारी दलप्रताप सिंह ने बताया कि बागबहार थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 वर्षीय युवती 25 नवंबर की शाम से घर से परिजनों को बिना कुछ बताए कहीं चली गई। पिता की मौत कुछ साल पहले हो गई उसके बाद मां ने दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया। लापता बालिका अपने बड़े पिता के घर रहती थी। अचानक किसी को कुछ बताए बिना वह घर से गायब हो गई।

To Top