@सत्यम साहू//लखनपुर।।
लखनपुर स्वास्थ्य अमला के द्वारा 24 नवंबर दिन मंगलवार को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा क्षेत्र में शिविर लगाकर 103 लोगों का एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत दो लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र के ग्राम अमलभिट्ठी निवासी एक व्यक्ति तथा लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 07 से एक व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ अमला के द्वारा 84 लोगों का आरटी पीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया है स्वास्थ्य अमला के द्वारा 21 नवंबर को 31 लोगों का आर टी पीसीआर मेथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अम्बिकापुर भेजा गया था 23 नवंबर की रात जांच उपरांत लखनपुर वार्ड क्रमांक 8 निवासी एक युवती की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है स्वास्थ्य अमला के द्वारा होम आइसोलेट कर उपचार शुरू किया गया है उक्त जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।