बिश्रामपुर में कोरोना महामारी सुरक्षा के लिए बनाई गई प्रशासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे व्यवसायी...

बिश्रामपुर में कोरोना महामारी सुरक्षा के लिए बनाई गई प्रशासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहे व्यवसायी...


@धीरज सिंह (बिश्रामपुर) // सीएनबी लाईव।।

कोरोना महामारी के इस दौर में भी बिश्रामपुर के कुछ व्यावसायी मुनाफा कमाने के जुगाड़ मे लगे है। इस कठीन परिस्थिति को देखते हुए एक ओर जहां प्रशासन का सख्त आदेश है की समय पर सभी दुकान एवं प्रतिष्ठान बन्द करने होंगे और साथ ही सप्ताहीक बंदी के दिन दुकान बंद रखने का भी सख्त आदेश है। परन्तु इस परिस्थिती मे भी मौके का फायदा उठा मुनाफा कमाने के चक्कर मे विश्रामपुर के कई दुकान संचालक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है और इस मामले में प्रसासन मौन नजर आ रहा है। वहीं इस अव्यवथा से जो दुकानदार साप्ताहीक बंदी के दिन अपने प्रतिस्ठान बंद रखते है उनमे भारी आक्रोश नजर आ रहा है।

कुछ दुकानदार मुनाफाखोरी के चक्कर में कोरोना महामारी को फैलाने में अहम भुमिका निभा रहे है। इस पर प्रशासन भी कोरोना से सुरक्षा एवं रोकथाम मे सजग नजर नहीं आ रहा है, अन्यथा ऐसे दुकानदार दुकान खोलने की हिम्मत नही जुटा पाते. बिश्रामपुर में प्रशासन केवल गरीब तबके के लोगो पर ही सख़्ती दिखा रही है, बडे साहुकारों पर आखिर प्रशासन क्यों मौन रहती है यह एक बड़ा सवाल है। 

To Top