@बिश्रामपुर // सीएनबी लाईव।।
सरगुजा क्षेत्रान्तर्गत इन दिनों गौ सेवा मण्डल के सदस्यों द्वारा गौ वंश की सेवा का बड़ा ही पुनीत कार्य किया जा रहा है, इस कार्य के लिए गौ सेवक ना ही परिस्थिति देखते हैं और ना ही समय, उन्हें दिखता है तो केवल गौ वंश का कष्ट और पीड़ा। इसी सेवा की कड़ी में आज संध्या के समय में बिश्रामपुर मंगतराम चौक के पास एक गाय के पूछ में कीड़ा लगा हुआ था, जिसे गौ सेवा मंडल विश्रामपुर के कार्यकर्ताओं रंजीत दुबे, रिंकू शर्मा, करन रावत, रणबीर सिंह, नीरज और अनीश कुशवाहा के द्वारा गाय को पकड़कर अच्छी तरह इलाज किया गया।
सूरजपुर बिश्रामपुर के अंदर जहां कहीं भी किसी गौ को चोट लगा हो अन्यथा कोई रोग हुआ हो तो कृपया नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क करें:
रिंकू शर्मा (9977631027),
अनीश कुशवाहा (9111409467),
रंजीत दुबे(9171049226)