@धीरज सिंह // सीएनबी लाईव।।
आये दिन ब्राह्मणों,साधु,शंतो तथा मंदिरों के पुजारीयों पर हो रहे हमले की आज सरगुजा सर्व ब्राह्मण समाज के अनुसांगीक संगठन विप्र जन चेतना मंच के संरक्षक रविन्द्र तिवारी ने कड़े शब्दों में निंदा किया। पाल घर में शंतो कि हत्या एवं राजस्थान में मंदीर के पुजारी की निर्मम हत्या को लेकर रविन्द्र तिवारी ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर मांग किया की देश में मंदिरों के जमीन को हड़पने के लिए आये दिन पुजारीयों पर हमले हो रहे हैं तथा साधु शंतो की निर्मम हत्या हो रही है इन घटनाओं को देखते हुए देश भर के मंदिरों में सुरक्षा बल लगाया जाए तथा मंदिर के पुजारीयों की सुरक्षा मुहैया कराने हेतु ठोस कदम उठाया जाए। यह देखा गया है कि देश मे जहां भी हिंदुओं के मंदिर हैं उसके आस पास दुसरे धर्म के लोग अपना घर बना ले रहे हैं तथा एक सुनियोजित तरिके से हिंदुओं के आस्था के केन्द्र को अपने कब्जे में लेने के लिए लगे हुए हैं। सरकार इस दिशा में सार्थक कदम उठाते हुए मंदिर प्रांगण के आस पास के भु भागों से दुसरे धर्मों के लोगों की बसाहट को हटाये तथा उक्त स्थानों को खाली करा कर मंदिर प्रबंधन के अधीनस्थ किया जाए। पत्र में लिखा गया है कि राजस्थान में पुजारी की निर्मम हत्या से पुरा ब्राह्मण समाज आक्रोशित है इसलिए इस घटना क्रम पर तत्काल ध्यान देवें तथा पुजारी के परिवार को 50 लाख का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाए।