एयरपोर्ट की पार्किंग पर वहां के ठेकेदार और कर्मचारियों की दादागिरी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। कई एफआईआर, आधा दर्जन से ज्यादा बार जुर्माना और नोटिस के बाद भी पार्किंग में आम लोगों से विवाद खत्म नहीं हो रहा है। यात्रियों की लगातार शिकायत है कि पार्किंग कर्मचारी जमकर बदतमीजी करते हैं और ज्यादा बहस पर मारपीट में उतारू हो जाते हैं।
गुरुवार की शाम राजधानी के वरिष्ठ अधिवक्ता ग्यासुद्दीन अहमद अपने परिवार के सदस्यों को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट से लौटते वक्त पार्किंग को लेकर वहां मौजूद 6 से 8 पार्किंग कर्मचारियों ने उनसे विवाद किया। पहले बदतमीजी की और जब इसका विरोध किया गया तो युवकों ने वकील और उनके परिवारवालों को लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। इस हमले से एडवोकेट और उनके परिवार के चार लोग जख्मी हो गए। इस दौरान वहां से आने-जाने वाले यात्री भी दहशत में रहे। मारपीट की घटना के बाद वकील ने माना थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। वकील के साथ मारपीट के बाद शहर से भी कई लोग उनके बचाव के लिए वहां पहुंच गए। लेकिन तब तक हमला करने वाले वहां से भाग गए। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन चार अब भी फरार है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक आईपीएस के परिवारवालों से भी झगड़ा किया गया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nSnGXb
https://ift.tt/3dvD1bn