भखारा-सेमरा रोड पर अरकार के पास बुधवार दोपहर एक युवक की हत्या कर दी गई। वारदात की जगह धमतरी, बालोद और दुर्ग जिले की सीमा पर है। तीनों थानाें के पुलिस अफसर माैके पर गए। जांच करने उलझे रहे। अंत में बालोद के गुरूर पुलिस थाने के अफसरों ने पंचनामा किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मृतक हार्वेस्टर के पैसे लेने गया था। बताया गया है कि आराेपियाें ने साथ बैठकर शराब पी। इसके बाद चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।
गुरूर पुलिस के मुताबिक भखारा पचपेड़ी निवासी नीलध्वज साहू (28) को एक व्यक्ति से हार्वेस्टर के पैसा लेने थे। बुधवार को अज्ञात युवक ने नीलध्वज को पैसे देने के लिए दोपहर डेढ़ बजे अरकार बुलाया। नीलध्वज पड़ोसी ओमकार साहू के साथ बाइक से गया। रास्ते में फोन करके बुलाने वाला व्यक्ति सेमरा के पास शराब दुकान में मिला। उसके साथ एक अन्य युवक भी था। शराब खरीदने के बाद चारों शराब दुकान से करीब आधा किमी दूर भखारा-सेमरा रोड पर अरकार के पास रुके। नीलध्वज व फोन कर बुलाने वाले युवक ने शराब पी। शराब खत्म हो गई तो नीलध्वज के दोस्त ओमकार को और शराब खरीदने भेजा। ओमकार वापस लौटा तो नीलध्वज खून से लथपथ सड़क पर तड़पते मिला। सड़क पर खून बह रहा था।
कॉल डिटेल से हत्यारे का होगा खुलासा
पुलिस के मुताबिक जानकारी मिली है कि मृतक नीलध्वज को किसी ने फोन कर पैसे लेने बुलाया था। ऐसा हुआ है तो मृतक नीलध्वज साहू के मोबाइल पर हत्यारे का नंबर मिलेगा। कॉल डिटेल्स से अज्ञात हत्यारों के सुराग मिलेंगे। मृतक के साथ उसके पड़ोसी ओमकार साहू ने अज्ञात दोनों व्यक्तियाें को देखा है। पुलिस शराब दुकान में लगे कैमरे भी देख रही है। हत्या की यह वारदात दाेपहर करीब 2 बजे हुई है। पुलिस हत्यारे का जल्द खुलासा करेगी।
पैसे की लेनदेन को लेकर हुई हत्या: गुरूर टीआई
गुरूर टीआई अरुण नेताम ने बताया अरकार के पास हत्या की सूचना मिली। पुलिस गई तो भखारा के पचपेड़ी निवासी नीलध्वज साहू की लाश खून से सनी सड़क पर मिली। हत्यारों ने चाकू से सिर पर कई बार वार किए। गला काट दिया था। पैसे के लेनदेन पर हत्या हुई है। मृतक का मोबाइल जब्त किया है। जांच हो रही। जल्द हत्यारे का खुलासा होगा। भखारा टीआई कोमल नेताम ने बताया कि जिस इलाके में वारदात हुई है, वह धमतरी, बालोद और दुर्ग जिले की सरहद है। वारदात बालोद जिले के अरकार के पास हुई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SV6AK6
https://ift.tt/3lNV2ol