सरगुजा के युवाओं ने थामा छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा का साथ...

सरगुजा के युवाओं ने थामा छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी सरगुजा का साथ...


@सरगुजा // सीएनबी लाईव।।

आज 06 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ छात्र संगठन (जोगी) सरगुजा के जिलाध्यक्ष रचित मिश्रा के नेतृत्व में अधिक संख्या में युवा साथियों ने छात्र संगठन को ज्वाइन किया और युवा साथियों द्वारा बहुत ही अच्छे से रचित मिश्रा का स्वागत किया गया और रचित ने कहा की आप सभी का हमारे संगठन सभी साथियों स्वागत है और युवा के द्वारा कहा गया की हम सभी संगठन से मिलकर और और ज्यादा मजबूत करने का काम करेंगे। 

रचित ने कहा हमरा संगठन लगातार छात्रों के हितों में हमेशा काम करने के लिए तैयार रहता तो आप लोग भी छात्रों की समस्या और हितों में काम करे

To Top