यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि को आज़ाद सेवा संघ अंबिकापुर के कार्यकर्त्ताओं ने दी श्रद्धांजलि... बलरामपुर दुष्कर्म पीड़िता के लिए भी माँगा न्याय...

यूपी के हाथरस में हुए गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि को आज़ाद सेवा संघ अंबिकापुर के कार्यकर्त्ताओं ने दी श्रद्धांजलि... बलरामपुर दुष्कर्म पीड़िता के लिए भी माँगा न्याय...

👩‍💻 CNBLIVE..✍️
@अंबिकापुर // सीएनबी लाईव।। 
यूपी के हाथरस में गैंगरेप एवं दरिंदगी की शिकार हुई मनीषा वाल्मीकि और बलरामपुर की छात्रा के साथ जो हुआ उस पर आज़ाद सेवा संघ अम्बिकापुर के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार की सांय 06 बजे अम्बिकापुर के घड़ी चौक में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां युवाओ ने कैंडल मार्च निकाला तथा कैंडल जलाकर मनीषा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 
आज़ाद सेवा संघ के रचित मिश्रा ने कहा कि सरकार से  इंसाफ दिलाने की मांग की गई, इस दौरान सक्षम गुप्ता, यश शर्मा ,बिनीत तिवारी,विशाल,गिफ्टी सिंह सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
To Top