सरगुजा के ग्राम पार्वतीपुर पंचायत में 02 अक्टूबर को धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती का पर्व...

सरगुजा के ग्राम पार्वतीपुर पंचायत में 02 अक्टूबर को धूम धाम से मनाया गया गांधी जयंती का पर्व...

@राजीव साहू // उमेश्वरपुर।। 
सरगुजा के ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पार्वती पुर ग्राम पंचायत में 02 अक्टूबर को गांधी जयंती अत्यंत ही हर्षोल्लास  पूर्वक मनाया गया, जिसमें समस्त ग्राम पंचायत कार्यकर्ता मौजूद रहे और गांधी जयंती के दिन ग्राम जगमोहन सिंह के द्वारा गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पण कर सम्मान किया। ग्राम सचिव व पंचायत सहयोगी सभी ने मिलकर रघुपति-राघव सभी गायन किया और उनको यह सीख को स्मरण करते हुए 02 अक्टूबर को गांधी जयंती का पर्व अति धूमधाम के साथ मनाया गया,  अंत में मिष्ठान वितरण कर सभी उपस्थित जन अपने-अपने काम की ओर प्रस्थान किए। 
To Top