@कोरिया // सीएनबी लाईव।।
आदिवासी विकास कोरिया के सहायक आयुक्त ने बताया कि वर्ष 2020-21 में एकलव्य संयुक्त आदर्श आवासीय विद्यालय पोंडीडीह, सोनहत एवं जमथान में कक्षा 6वीं में बालक-बालिका वर्ग के 30-30 अनुसूचित जनजाति विद्यार्थियों को प्रवेश दिये जाने हेतु विद्यार्थियों के कक्षा 4थी में अर्जित प्राप्तांक के आधार पर तैयार मेरिट सूची एवं प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात चयन सूची एवं बालक-बालिका वर्ग के 30-30 विद्यार्थियों की प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। चयन एवं प्रतीक्षा सूची का अवलोकन जिला कार्यालय (सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरिया) के सूचना पटल किया जा सकता है।
चयनित विद्यार्थी सिविल सर्जन, जिला मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र के साथ 02 नवंबर तक चयनित संस्था में प्रवेश लेना सुनिश्चित करेंगे। चयनित विद्यार्थियों द्वारा निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने की स्थिति में विद्यार्थियों की चयन प्रतीक्षा सूची के आधार पर चयन किया जावेगा।