@कोरिया//सीएनबी लाईव।।
कोरिया जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मक्का विक्रय हेतु किसान पंजीयन की अंतिम तिथि दिनांक 31.10.2020 तक निर्धारित की गई थी। किसानों के सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये किसान पंजीयन की तिथि को दिनांक 10.11.2020 तक वृद्धि की गई है। उक्त आदेश छत्तीसगढ़ शासन खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
इस अवधि में वन अधिकार मान्यता प्राप्त अधिनियम के तहत पट्टा प्राप्त किसान द्वारा बोये गये धान के विक्रय हेतु पंजीयन कराया जा सकेगा। आदेश के परिपालन हेतु जिले के समस्त समिति प्रबंधक आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. को प्रेषित किया जा चुका है।