@छत्तीसगढ़ // सीएनबी लाईव।।
बेटियों पर बढ़ते बलात्कार व हत्या का मामला रुकने का नाम नही ले रहा इस पर लगातार पक्ष और विपक्ष की बयान बाजी भी बरकरार है । वही एनएसयूआई के छात्र नेता पुनेश्वर लहरे ने भी प्रेस विज्ञप्ति में कहा पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के हाथरस से जो घटना सामने निकल कर आई वह बहुत ही शर्मनाक और दर्दनाक है , पहले दुष्कर्म किया और मासूम की रीढ़ की हड्डी तोड़े और कुछ बोल न सके करके जीभ भी काट दिया गया, और इतना ही नही प्रशासन इतने में भी पीड़ित परिवार को दबाने और सबूत मिटाने पे जुटी हुई थी अंतिम बार परिवार को शव भी नही सौपा गया । क्यों दलित वर्ग के बेटियों के साथ ऐसा भेदभाव किया जा रहा , बेटी होना अभिशाप बन रहा है। सब कुछ पता होने के बाद भी केंद्र सरकार मौन बैठी हुई है आगे पुनेश्वर कहते है कि शासन-प्रशासन बस कठपुतली बन गई है , योगी आदित्यनाथ जी अपने वर्ग को बचाने में तुली हुए है , अगर वर्ग के नाम पर ऐसा बर्ताव तो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए।
:- पुनेश्वर लहरे-