अंबिकापुर के महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा से भाला हुवा चोरी... हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी सरगुजा के जिला अध्यक्ष ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराया एफआईआर...

अंबिकापुर के महाराणा प्रताप चौक स्थित प्रतिमा से भाला हुवा चोरी... हिन्दू क्षत्रिय वाहिनी सरगुजा के जिला अध्यक्ष ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराया एफआईआर...



@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।

अंबिकापुर में शरारती तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने अंबिकापुर स्थित वीर महाराणा प्रताप चौक में महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित है, इस चौक को महाराणा प्रताप चौक अंबिकापुर के नाम से भी जाना जाता है। ज्ञात हो कि महाराणा प्रताप जी भारत देश के साथ साथ पुरे क्षत्रिय समाज के लिये गौरव की बात है, उनके प्रतिमा से कई बार असामाजिक तत्वों द्वारा समाजिक सौहाद्र को बिगाड़ने के उददेश्य से कुछ लोगों के द्वारा उनके मूर्ति के शान का प्रतिक भाला चोरी कर लिया जा रहा है या खड़ित कर दिया जा रहा है। जिस कारण पुरा क्षत्रिय समाज आहत है। लगाते अतः श्रीमान से निवेदन है कि उक्त घटना की पुनः ना हो इस हेतु इसका पता दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने की कृपा करें। उन्होने प्रभारी को अवगत कराया की सांप्रदायिक सौहाद्र बिगाडने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वो द्वारा हमेशा प्रतिमा को क्षती पहुंचाई जाती रही है। 


To Top