धरसींवा ब्लॉक के ग्राम दोंदेखुर्द-दोन्देकला में ब्लॉक कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान...

धरसींवा ब्लॉक के ग्राम दोंदेखुर्द-दोन्देकला में ब्लॉक कांग्रेस ने चलाया हस्ताक्षर अभियान...

@संतोष सूर्यवंशी // धरसींवा।। 
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज दिनांक 23 अक्टूबर शुक्रवार को दोंदेखुर्द व दोन्देकला में साम 5:00 बजे से रात्रि बजे 7:00 बजे तक चला  दोंदेखुर्द बस्ती के बाद दोंदेकला अमली भाठा से अम्बेडकर चौक से बाजार चौक होते हुवे बस्ती में समापन किया गया प्रत्येक घर मे जाकर केंद्र सरकार के नए कानून कृषि बिल(किसान अमेटमेंट बिल) जो कि किसान विरोधी हैं ब्लॉक कांग्रेस के अभियान से विरोध प्रदर्सन हस्ताक्षर अभियान के द्वारा किया जा रहा हैं । जिसमें दोंदेखुर्द दोन्देकला के प्रत्येक किसानों के घर जाकर हस्ताक्षर लिए व साथ ही लोगो को और इस बिल के हानि को समझाते हुवे हस्ताक्षर करवाने की अपील किए। 
जिनमे मुख्यरूप से कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव श्री पप्पू राजेन्द्र बंजारे जी , रायपुर ग्रामीण अध्यक्ष श्री उधोराम वर्मा जी,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा जी, निर्वाचित रायपुर जिला महासचिव युवा कांग्रेस श्री अमित जांगड़े जी, रायपुर ग्रामीण विधायक प्रतिनिधि श्री जयंत साहू जी, एन. एस. यु. आई. पूर्व उपाध्यक्ष धरसींवा विधानसभा श्री सूर्यप्रताप बंजारे जी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री कमल भारती जी, एन. एस. यू. आई. विधानसभा सचिव श्री देवेन्द्र खेलवार जी,एन. एस. यू. आई. ब्लॉक महासचिव चंद्रशेखर भारती जी, सेवादल ग्रामीण अध्यक्ष श्री मुकेश वर्मा जी,बूथ प्रभारी श्री संत सोनवानी जी, बूथ प्रभारी शेखर साहू,बूथ सदस्य गंगा सोनवानी जी,बूथ सदस्य मंशा निर्मलकर जी, संजय वर्मा, सोहनलाल निषाद, नीलेश कुर्रे, सुभाष बंजारे, अजय गोयल,योगेश बघेल, जामेश कौशल बिरेन्द्र यादव, दीपेश खुटे,नीतीश वर्मा, राहुल साहू, इत्यादि भारी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।

To Top