@सत्यम साहू//लखनपुर।।
लखनपुर विकास खंड शिक्षा अधिकारी सूरज प्रताप सिंह ने बताया कि आज दिन मंगलवार दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल केवरी लखनपुर में एलकेजी केआरटीआई के तहत प्रवेश किया गया था जिसके तहत 20 छात्रों की सूची जारी कर दी गई है जिसमें अन्य किसी भी को दावा अपत्ती की तीन दिवसीय का समय सीमा दिया गया है जिसमे 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर के मध्य दावा अपत्ती का आवेदन किया जा सकता है।जिसका निराकरण विकास खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जावेगा।