@सत्यम साहू // लखनपुर।।
लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बेलदगी मैं बीते 19 अक्टूबर की दोपहर एक राहगीर युवक के साथ मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है जिसकी चलित थाना लखनपुर में रिपोर्ट दर्ज हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोतीलाल आर्मो आ, रामफल आर्यों निवासी ग्राम जयपुर थाना दरिमा दोपहर तकरीबन01 बजे अपने निजी वाहन से सेन्ट्रल बैंक लखनपुर आ रहा था रास्ते में ग्राम बेलदगी के पास बुलबुल सिंह पैकरा एवं संजय यादव निवासी ग्राम बेलदगी मुसाफिर युवक से जबरदस्ती मारपीट करते हुए कुछ पैसा लुट लिया । मारपीट किये जाने कारण युवक को शारीरिक चोंटे आई है जिसकी रिपोर्ट युवक ने सामुदायिक भवन चलित थाना लखनपुर में दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच करने जुटी है ।यह बात भी सामने आई है कि आहत युवक के आवेदन पर चलित थाना में रिपोर्ट दर्ज नहीं किया जा रहा था आहत युवक के काफी सोर शिफारिश के बाद आवेदन पर रिपोर्ट दर्ज किया गया। खबर लिखे जाने तक मारपीट मामले में शरीक आरोपी दोनों युवकों को नहीं पकड़ा जा सका था। यह भी बताया जा रहा है कि एक आरोपी युवक बर्खास्त पुलिसकर्मी है।