अंबिकापुर में 1 लाख 80 हजार रुपए की ब्राउन शुगर खपाने की फिराक में गांधीनगर पुलिस के हथ्थे चढ़ा एक तस्कर...

अंबिकापुर में 1 लाख 80 हजार रुपए की ब्राउन शुगर खपाने की फिराक में गांधीनगर पुलिस के हथ्थे चढ़ा एक तस्कर...


@अंबिकापुर // सीएनबी लाईव।।
शहर के तुर्रापानी, गांधीनगर के पास से गांधीनगर पुलिस ने 1 लाख 80 हजार रुपए की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा था। पुलिस को सूचना मिलने पर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।

जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आईजी ने सभी थाने को निर्देशित किया है। इसके बाद से अवैध नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में गांधीनगर टीआई अनूप एक्का को मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक तुर्रापानी के पास ब्राउन शुगर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम प्रिंसेस कॉटेज के पास पहुंची। पुलिस टीम को देखकर युवक भागने लगा। यह देख पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ा तो उसकी जेब से प्लास्टिक की पन्नी में 9 ग्राम ब्राउन शुगर पाया गया। जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।

एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई:

आरोपी टिंकू उर्फ प्रिंस सोनी पिता राम रतन सोनी उम्र 24 वर्ष सोनी मोहल्ला गांधीनगर का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेज दिया है।




To Top