@उदयपुर(वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।
मुख्य वन संरक्षक सरगुजा एबी मिंज एवं डीएफओ पंकज कमल के मार्गदर्शन में उदयपुर वन परिक्षेत्र के वनकर्मियों द्वारा रात्रि गश्त के दौरान वन अपराधियों की धरपकड़ एवं अवैध वनोपज परिवहन की जब्ती की कार्यवाही लगातार जारी है। इसी बीच कार्यवाही करते हुए बीते दो दिनों में लकड़ी तस्करी में शामिल 1 पिकअप व 110 नग चिरान जब्त किया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी उदयपुर सपना मुखर्जी एवं उपवन मंडल अधिकारी एसएन मिश्रा के निर्देशानुसार वन कर्मियों ने 25 अगस्त की रात प्रेमनगर की टीम के साथ 37 नग चिरान ग्राम पार्वतीपुर के गेरुआ नाला नीलगिरी रोपणी क्षेत्र से जब्त किया गया।
वहीं 26 अक्टूबर की रात उदयपुर पुलिस के साथ ग्राम सायर के बिछलघाटी पण्डोपारा में लकड़ी लोड पिकअप को जब्त किया गया। इसमें 26 नग चिरान लोड था। इस कार्रवाई में उदयपुर थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा व एएसआई अजीत मिश्रा शामिल थे। लकड़ी तस्करी में शामिल आरोपी इम्मानुएल पिता विश्वनाथ मिंज को पकड़ा गया। 27 अक्टूबर को उदयपुर एवं लखनपुर वन परिक्षेत्र, की संयुक्त कार्यवाही में ग्राम झाड़ीपुर से आरोपी इम्मानुएल के घर से 47 नग चिरान जब्त किया गया है। दो दिन में जब्त 110 नग चिरान की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
इस दौरान जुगेश कुमार साहू, बुलटू राम, गिरीश बहादुर सिंह, शशिकांत सिंह, धनेश्वर सिंह, ऋषि कुमार रवि, राजेश राजवाड़े, विष्णु सिंह, आरमो कुमार, सियाराम वर्मा, नंद कुमार सिंह, अजय यादव, सुनील पैंकरा, लखनपुर वन परिक्षेत्र के भी वन कर्मचारी, गजराज वाहन चालक दीपक कुमार सक्रिय रहे।