आयकर विभाग के एडिशनल व ज्वाइंट कमिश्नर बदले... रोली-प्रशांत देखेंगे छत्तीसगढ़...

आयकर विभाग के एडिशनल व ज्वाइंट कमिश्नर बदले... रोली-प्रशांत देखेंगे छत्तीसगढ़...

Avinash

@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।।

छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के आयकर विभाग के एडिशनल और ज्वाइंट कमिश्नर इंवेस्टिगेशन बदल गए हैं। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को देशभर में 11 अफसरों की नई पदस्थापना की है।


इनमें भोपाल से डीजीआईटी इंवेस्टिगेशन रोली खरे को एमपी-सीजी की जिम्मेदारी दी गई है। इसी तरह भोपाल के ही डीजीआईटी इंवेस्टिगेशन प्रशांत कुमार झा को एमपी-सीजी का दायित्व दिया गया है। रायपुर में अनुबा टाह गोयल,अजीत कुमार लश्कर जेसीआईटी की पोस्टिंग असेस्मेंट यूनिट से इन्वेस्टिगेशन विंग में हुई है। अंडर सेक्रेटरी योगेश शर्मा द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब तक एमपी-सीजी की जिम्मेदारी संभाल रहे सुनील शर्मा, गुंजन वाषर्नेय, अजीत कुमार लस्कर, अनूप कुमार जैन अौर अनूभा टाह को को डीजीआईटी इंवेस्टिगेशन भोपाल भेजा गया है।


To Top