हाथरस में हुई निर्मम घटना के विरुद्ध बहुजन समाज पार्टी सूरजपुर ने सौपा ज्ञापन... राष्ट्रपति से न्याय की लगाई गुहार...

हाथरस में हुई निर्मम घटना के विरुद्ध बहुजन समाज पार्टी सूरजपुर ने सौपा ज्ञापन... राष्ट्रपति से न्याय की लगाई गुहार...


@मनोज कुशवाहा // सूरजपुर।। 
देश के कई राज्यों में दलितों, आदिवासियों एवं कमजोर वर्ग के उपर अन्याय अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ रही है। इसी कडी में यूपी के हाथरस जिले में दलित बेटी मनीषा वाल्मीकि की गैंगरेप के बाद उसकी जीभ काटना, रीढ की हडडी तोडना और जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई, यह घटना पूरे देश के लिये मानवता को शर्मसार करने वाली है इससे यह साबित हो गया है कि उ.प्र. में कानून-व्यवस्था पूर्णतः चरमरा गई है और लगातार इस तरह की घटनाओं में वृद्धि से वहां की जनता यह महसूस करने लगी है कि राज्य सरकार की बहन बेटियों की सुरक्षा करने विफल हो गई है महामहिम से यह निवेदन है कि राष्ट्रहित में यू.पी. सरकार को तत्काल भंग करके वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाने की कृपा करें इसके साथ ही मध्यप्रदेश के खरगोन जिले में और छतीसगढ मे भी इसी तरह की घटनाएं हाल के दिनों में बढ़ गई है। यू.पी. की सरकार भंग की कार्यवाही की जाती है तो इससे अन्य राज्यों को भी सबक मिल सकता है और देश की कानून व्यवस्था सुदृढ होगी।
बहुजन समाज पार्टी छत्तीसगढ़ इकाई ने राष्ट्रपति से यह विनम्र अनुरोध किया है कि बहन मनीषा वाल्मीकि के साथ इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दे एवं अन्य राज्यों की इस तरह की घटनाओं पर भी स्वयं संज्ञान लेकर देश की कानून व्यवस्था को सुधारने हेतु पहल करें।
To Top