पीजी में दाखिले के लिए आवेदन शुरू...प्रवेश परीक्षा पर संशय...

पीजी में दाखिले के लिए आवेदन शुरू...प्रवेश परीक्षा पर संशय...

Avinash

@रायपुर (वेब न्यूज़)//सीएनबी लाईव।। 

पं. रविशंकर शुक्ल विवि और उससे जुड़े कॉलेजों में पीजी में एडमिशन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना की वजह से इस बार रविवि अध्ययनशाला में प्रवेश के लिए भी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन मुश्किल है। यहां भी पिछली डिग्री के प्राप्तांक के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है। कॉलेजों में इसी तरीके से पीजी की सीटें आबंटित की जाती हैं। विवि के अधिकारियों का कहना है कि अभी आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। बाद में प्रवेश की तारीख और शुल्क के साथ में अलग से सूचना जारी होगी।


जिन छात्रों के ग्रेजुएशन अंतिम के नतीजे आ चुके हैं वे आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों के नतीजे अभी नहीं आए हैं, वे बाद में आवेदन कर सकते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद उन्हें आवेदन के लिए 7 दिनों का समय दिया जाएगा। रविवि के ऑनलाइन पोर्टल से आवेदन किए जा सकेंगे। इससे पहले, कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार पीजी कक्षाओं के एडमिशन में देरी हुई है। अभी ग्रेजुएशन अंतिम के कई ऐसे कक्षाएं हैं जिनका रिजल्ट जारी नहीं हुआ है। संभावना है कि नवंबर के पहले सप्ताह तक ग्रेजुएशन के अंतिम के कई कक्षाओं के रिजल्ट जारी हो जाएंगे।



To Top