बेटा नहीं कर पा रहा ऑनलाइन क्लास, मां 3 किमी दूर सड़क पर बिठाकर बच्चे को दिला रही परीक्षा

बेटा नहीं कर पा रहा ऑनलाइन क्लास, मां 3 किमी दूर सड़क पर बिठाकर बच्चे को दिला रही परीक्षा

Avinash

(संदीप राजवाड़े) शहर के आउटर परसुलीडीह क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने की वजह से ऑनलाइन क्लास में समस्या आ रही है। इससे कक्षा तीसरी में पढ़ने वाले प्रियांश पांडे ऑनलाइन पढ़ाई नहीं कर पा रहा है। ऐसे में परीक्षा शुरू हो गई तो वह पहले दो पेपर भी नहीं दे पाया।

नेटवर्क समस्या की वजह से मां महिमा पांडे बेटे प्रियांश को सुबह अपने घर से 3 किमी दूर साइंस सेंटर के सामने सड़क डिवाइडर पर बैठाकर ऑनलाइन परीक्षा दिलवा रहीं हैं। प्रियांश के साथ मोहल्ले का ही एक बच्चा भी साथ आता है। 12 अक्टूबर से बच्चे की परीक्षा चल रही है।

दो घंटे इसी तरह परीक्षा देने के बाद वे अपने घर लौट जाते हैं। मां का कहना है कि अलग-अलग मोबाइल नेटवर्क बदल लिए, लेकिन ऑनलाइन क्लास नहीं हो पाई। ऐसे में अब परीक्षा आ गई तो ऐसा करना पड़ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Son is not able to do online class, mother sits on the road 3 km away, giving test to the child


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T7FMGs
https://ift.tt/3o0j6X0
To Top