मोमिनपारा में बरसों से चल रहे जुए पर छापा, 23 लोगों से 10 लाख कैश बरामद

मोमिनपारा में बरसों से चल रहे जुए पर छापा, 23 लोगों से 10 लाख कैश बरामद

Avinash

राजधानी के मोमिनपारा में बरसों से चल रहे ऐसे जुए पर पुलिस ने छापा मारा, जहां अब तक कार्रवाई नहीं हुई थी। पुलिस टीम सादी वर्दी में अंधेरी गलियों से होती हुई एक मकान में पहुंची तो वहां जुआ खेलते 23 लोग मिल गए। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर 10 लाख रुपए कैश और 23 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। यह जुआ अब तक इसलिए नहीं पकड़ा जा सका था, क्योंकि दिन के हिसाब से यह तीन अलग-अलग मकानों में चल रहा था और बिना कोड वर्ड के यहां किसी जुआरी की एंट्री नहीं थी।
एएसपी लखन पटले ने बताया कि जुआ चलाने वाले मोमिनपारा के अब्बास और बाकर छापे के दौरान पुलिस को नहीं मिले। दोनों की तलाश चल रही है। मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन में से एक मकान में जुए की बड़ी फड़ बैठी है। तब अफसर और सादी वर्दी में 4 पुलिसवाले जुआ खेलने के बहाने वहां पहुंचे। पुलिस ने शनिवार का कोड वर्ड बाप-बेटा भी जुटा लिया था। पुलिस टीम ने गली में खड़े लड़कों से कहा कि उन्हें बाप-बेटे के पास जाना है। तब एक युवक उन्हें गलियों से लेकर एक मकान में ले गया। वहां जुए की दो फड़ बैठी थी। इसी दौरान एक युवक ने पुलिसवालों से मोबाइल मांगा। तब तक इस टीम ने बाहर इंतजार कर रहे बाकी जवानों को बुला लिया। पुलिस ने एक मिनट में ही मकान को घेर लिया। इस वजह से एक भी जुआरी भाग नहीं पाया। मौके से 23 लोग गिरफ्तार किए गए, लेकिन मुख्य आरोपी नहीं मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mominpara raids on gambling for years, 1 million cash recovered from 23 people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dK8cQr
https://ift.tt/2T8aJKG
To Top