@सत्यम साहू (लखनपुर)//सीएनबी लाईव।।
खेल हमारे जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण है, खेल से स्वस्थ मन , तन की अनुभूति प्राप्ति होती है उक्त बातें लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव जी ने ग्राम अरगोती फुटबॉल फ़ाइनल कार्यक्रम प्रतियोगिता के समापन अवसर पर कही। ग्राम अरगोती में फुटबॉल प्रतियोगिता का फ़ाइनल मैच ग्राम माजा और अरगोती के बीच हुआ। जिसमें ग्राम माजा की टीम ने 0-1 से गोल करके यह प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता टीम माजा को 22000 रुपये और शील्ड और उपविजेता टीम अरगोती को 12000 रुपये और शील्ड कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित सिंह देव द्वारा प्रदान किया गया। जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव जी के साथ चौपाल के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा, लखनपुर वरिष्ठ पत्रकार मुन्ना पांडेय, लखनपुर वार्ड पार्षद असफाक खान, आईटी सेल मक़सूद हुसैन, आशीष पैकरा, अरगोती की सरपंच गीता मिंज, उपसरपंच समुद्री यादव, आधार यादव, रामलखन, नेवल कुजूर, मन बाहुल, रामलाल एक्का, राकेश यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने कहा दोनों टीमो बेहतर खेल का प्रदर्शन किया है। दोनों टीमो को बहुत बहुत बधाई। आप हमेशा ऐसे ही खेलते रहे और अपने जिले , ब्लॉक प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। कार्यक्रम को चौपाल के डायरेक्टर गंगा राम पैकरा जी ने भी संबोधित किया। इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामवासियों की उपस्थिति रही और सोसल डिस्टेंस का भी पालन किया गया।