@सत्यम साहू(लखनपुर)//सीएनबी लाईव।।
लखनपुर छेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रजपुरी के मोहल्ला पखना पारा में बनने वाले सीसी रोड 100 मीटर का भूमि पूजन जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव द्वारा किया गया। लंबे अर्से से ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड लागत राशि 3 लाख का भूमि पूजन जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने किया। इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ कांग्रेसी बृजमोहन अग्रवाल, लखनपुर वार्ड पार्षद असफाक खान, आईटी सेल के मक़सूद हुसैन, ग्राम सरपंच विनोद, पुलकित, मुरली, सतीश अग्रवाल सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।