@धीरज सिंह (अंबिकापुर)•
आज कैट सरगुजा ने व्यवसायीक प्रतिष्ठान खोलने एवं बंद करने पर लगा प्रतिबंध को हटाने बावत आवेदन पत्र कलेक्टर सरगुजा को दिए हैं जिसमे कहा गया है कि वर्तमान कालखंड में कोरोना संक्रमण वैश्वीक महामारी को फैलने से रोकने के लिए अम्बिकापुर शहर में व्यापारिक गतिविधियों को सायं 7 बजे तक ही संचालित करने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दिया गया था ।अब पुरे देश में व्यवसायीक गतिविधियों के संचलन पर से लगभग प्रतिबंध हटा लिया गया है। अम्बिकापुर शहर में सायं 7 बजे तक ही प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से मिला है। अब त्योहारों का समय है तथा वैवाहिक गतिविधियां भी अब शुरू हो गई है, 7 बजे तक दुकान खुलने के कारण दुकानों में भीड़ बढ़ रही है और शोसल डिसटेंश का पालन नहीं हो पा रहा है, चुकि इस शहर में ज्यादातर नौकरी पेशा वाले लोग निवासरत हैं और उनका दफ़तर बंद 6 बजे तक होता है इसके बाद बाजार में सामान लेने निकलते है जिसकी वजह से साम को भीड़ बढ़ जा रही है। इन परिस्थितियों को देखते हुए हुए दुकानों के बंद करने की समय सिमा को हटाना उचित होगा। यह मांग कैट के द्वारा किया गया है जिसमें इंसीडेंट कमांडर महोदय के हवाले से आश्वासन दिया गया है कि प्रशासन गंभीरता पूर्वक विचार कर सार्थक कदम उठायेगा। आज शाम तक बाज़ार से प्रतिबंध हटाया जा सकता है।