आज से व्यापारीक गतिविधियों को इन शर्तों के साथ प्रतिबंध हटा लिया गया है...

आज से व्यापारीक गतिविधियों को इन शर्तों के साथ प्रतिबंध हटा लिया गया है...

@धीरज सिंह (अंबिकापुर)//सीएनबी लाईव।।
आज कैट सरगुजा ने व्यवसायीक प्रतिष्ठान खोलने एवं बंद करने पर लगा प्रतिबंध को हटाने बावत आवेदन पत्र जिला कलेक्टर सरगुजा को दिए थे जिसमें इंसीडेंट कमांडर महोदय के द्वारा अम्बिकापुर शहर में कुछ शर्तों के साथ समस्त व्यवसायीक गतिविधियों पर से लगे प्रतिबंध को हटा लिया गया है। शर्तों के अनुसार सभी दुकान दारों को मास्क पहनना अनिवार्य है तथा जो ग्राहक मास्क नहीं पहना है उसे पहले मास्क देना है फिर सामान देना है, मास्क का दाम दुकानदार ले सकेंगे। शोसल डिसटेंश का पालन कड़ाई से करना होगा तथा बड़े दुकानों में इन नियमों का पालन कराने हेतु कर्मचारी रखना होगा। 
आज से दुकानों को खोलने और बंद करने पर से प्रतिबंध पुर्ण रूप से हटा लिया गया है। इस फैसले से व्यापारीयों के साथ साथ आम जनता में भी हर्ष व्याप्त है। इस पहल के कैट के जिला अध्यक्ष श्री रविंद्र तिवारी को सभी लोगों ने बधाई दिया है।


To Top