@सत्यम साहू (सरगुजा)•
छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष श्री रचित मिश्रा ने आज हुए आनलाईन डेमो एग्जाम की गंभीर समस्याओं में सुधार करवाने की मांग विश्वविद्यालय से की है।
आज दिनांक को आयोजित डेमो परीक्षा में छात्रों को भारी असुविधा से गुजरना पड़ा है। छात्र छात्राओं को लागू ईन करने से लेकर डाउनलोड और अपलोड करने में तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं।
सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस परीक्षा की असावधानी को या तो अल्टर्नेट वैबसाइट अथवा डाऊनलोड अपलोड सर्वरों की संख्या बढ़वाकर निपटा जा सकता है। अथवा शासकीय/निजी महाविद्यालयों के प्राध्यापकों को जिम्मेदारी देकर वाटसएप के जरिए पीडीएफ अपलोड/डाउनलोड की सुविधा छात्रों को दी जावे, छात्र हितों के लिए वाटसएप/टेलीग्राम जैसे माध्यम आसान और सुविधा जनक होंगे।
रचित मिश्रा ने यह भी बताया कि संभाग के अंतर्गत बड़ी संख्या में छात्रों को आनलाईन तकनीकी का ज्ञान भी नहीं है। वहीं ग्रामीण आंचल के छात्रों के पास फोन/नेटवर्क की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में छात्र हितों को संज्ञान में रखकर महाविद्यालयों द्वारा वाटसएप/ टेलीग्राम जैसे सुविधा महाविद्यालयों द्वारा दी जावे!!!